तीन करोड़ रुपये से अधिक के मास्क आपूर्ति फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 20, 2021 11:10 PM2021-08-20T23:10:25+5:302021-08-20T23:10:25+5:30

One arrested for fraudulent supply of masks worth more than Rs 3 crore | तीन करोड़ रुपये से अधिक के मास्क आपूर्ति फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार

तीन करोड़ रुपये से अधिक के मास्क आपूर्ति फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार

कोविड-19 महामारी की शुरुआत में मास्क की थोक आपूर्ति में तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद निवासी आरोपी एक कंपनी में काम करता था, जिसने नोएडा की एक कंपनी से थोक आपूर्ति का ऑर्डर लिया था, लेकिन न तो उसे मास्क मुहैया कराए और न ही अग्रिम भुगतान के रूप में लिए गए पैसे वापस किए। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "गाजियाबाद में इंदिरापुरम निवासी असीम माहेश्वरी धोखाधड़ी और जालसाजी के सिलसिले में वांछित था। उसने और उसके सहयोगियों ने थोक में मास्क की आपूर्ति के लिए एक कंपनी से 3.03 करोड़ रुपये अग्रिम राशि ली थी। लेकिन उन्होंने न तो इसकी आपूर्ति की और न ही पैसे वापस लौटाए।’’ प्रवक्ता ने कहा, "निजी कंपनी की शिकायत के आधार पर इस साल 10 जनवरी को मामले में नोएडा के फेज तीन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।" पुलिस ने बताया कि इस साल जून में नोएडा पुलिस ने मामले के सिलसिले में माहेश्वरी के एक साथी को हरियाणा के गुड़गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for fraudulent supply of masks worth more than Rs 3 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Noida Police