फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 15, 2021 18:40 IST2021-07-15T18:40:40+5:302021-07-15T18:40:40+5:30

One arrested for duping people by posing as fake CBI officer | फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

मोतिहारी, 15 जुलाई बिहार के पूर्वी चंपारण जिला की पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात गोविंदगंज थाना क्षेत्र के एक स्कूल परिसर से अमूल्य कुमार (25) नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि अमूल्य कुमार के पास से बरामद वस्तुओं में एक फर्जी पहचान पत्र, सीबीआई की नकली मुहर और 5.66 लाख रुपये नकद शामिल है। पहचान पत्र में उसने खुद को सीबीआई का पुलिस अधीक्षक बताया है।

झा ने बताया कि अमूल्य लोगों को नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर ठगता था। साथ ही वह अपना काम करवाने के लिए जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव भी डालता था।

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for duping people by posing as fake CBI officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे