लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में नाबालिग के सामूहिक बलात्कार के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 30, 2021 22:14 IST

Open in App

राजस्थान में नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग समेत पांच लोगों द्वारा 16 वर्षीय किशोरी से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने इस संबंध में रविवार रात मामला दर्ज कराया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया। सर्किल अधिकारी रामेश्वर लाल ने कहा, ‘‘किशोरी को उसके पड़ोसी हरिप्रसाद ने पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को किसी काम से अपने घर बुलाया, जहां चार अन्य लोग पहले से ही मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और घटना के बारे के किसी को बताने पर पीड़िता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।’’उन्होंने बताया कि पीड़िता इस घटना के बाद डर गई और अवसादग्रस्त हो गई। उसके परिजन ने उसके व्यवहार में आये बदलाव को देखकर इसका कारण जानना चाहा, जिसके बाद पीड़िता ने घटना के बारे में अपने परिवार को बताया। घटना का पता लगने के बाद पीड़िता पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।लाल ने बताया कि सोमवार को जहांगीर (20) को गिरफ्तार कर लिया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपी हरिप्रसाद, सौरभ और एक अज्ञात फरार है तथा उनकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई