राष्ट्रपति कोविंद दीव के तीन दिवसीय दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

By भाषा | Updated: December 25, 2020 19:26 IST2020-12-25T19:26:47+5:302020-12-25T19:26:47+5:30

On the three-day visit of President Kovind Diu, to lay the foundation stone for many projects | राष्ट्रपति कोविंद दीव के तीन दिवसीय दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

राष्ट्रपति कोविंद दीव के तीन दिवसीय दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

दीव, 25 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को संघ शासित क्षेत्र दीव पहुंचे।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोविंद के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने यहां दोपहर में जालंधर तट पर नवनिर्मित सर्किट हाउस का उद्घाटन किया।

दीव प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार कोविंद शनिवार की सुबह गंगेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

एक अधिकारी ने कहा, “शाम को वह आईएनएस खुखरी को समर्पित स्मारक और एक फूड कोर्ट का उद्घाटन करेंगे। आईएनएस खुखरी भारतीय नौसेना का एक पोत था जो दीव तट के पास डूब गया था। रविवार की सुबह वह (राष्ट्रपति) घोघला तट पर जाएंगे और शाम को दीव का किला देखने जाएंगे जहां प्रकाश और ध्वनि के आयोजन का आनंद लेंगे।”

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति सोमवार की सुबह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the three-day visit of President Kovind Diu, to lay the foundation stone for many projects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे