नेताजी के जयंती कार्यक्रम में ''जय श्रीराम'' के नारे लगने पर ओब्रायन ने कहा, मर्यादा सिखाई नहीं जाती
By भाषा | Updated: January 23, 2021 21:00 IST2021-01-23T21:00:39+5:302021-01-23T21:00:39+5:30

नेताजी के जयंती कार्यक्रम में ''जय श्रीराम'' के नारे लगने पर ओब्रायन ने कहा, मर्यादा सिखाई नहीं जाती
नयी दिल्ली, 23 जनवरी तणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ'ब्रायन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में ''जय श्री राम'' के नारे लगाने वालों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मान-मर्यादा सिखाई नहीं जाती।
विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में एक वर्ग ने ''जय श्रीराम'' के नारे लगाए गए, जिससे नाराज बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार कर दिया और कहा कि इस तरह का ''अपमान'' अस्वीकार्य है।
बनर्जी ने कहा, ''यह राजनीतिक नहीं बल्कि सरकारी समारोह है। इसमें मर्यादा का ख्याल रखना चाहिये। यह कार्यक्रम किसी को आमंत्रित कर अपमानित करने का नहीं है। मैं संबोधित नहीं करूंगी। जय बांग्ला, जय हिंद।''
ओ'ब्रायन ने उस वाकये का एक मिनट का वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया, ''मर्यादा। आप असभ्य लोगों को मर्यादा नहीं सिखा सकते। कार्यक्रम में असल में क्या हुआ, उसका एक मिनट का वीडियो ये रहा। वीडियो में यह भी दिखा कि ममता बनर्जी ने किस तरह मर्यादा में रहकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।