शादी के सवाल पर बाहुबली प्रभास ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर सब रह गए दंग

By सत्या द्विवेदी | Updated: December 19, 2022 12:00 IST2022-12-19T11:45:54+5:302022-12-19T12:00:03+5:30

एक तेलुगू टॉक शो 'अनस्टॉपेबल' का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस शो के प्रोमो में प्रभास अपनी शादी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो आखिर शादी कब करेंगे।

On the question of marriage Bahubali Prabhas told when will he get married everyone was shocked to hear the answer | शादी के सवाल पर बाहुबली प्रभास ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर सब रह गए दंग

शादी के सवाल पर बाहुबली प्रभास ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर सब रह गए दंग

Highlights प्रभास ने कृति सेनन संग अफेयर के सवाल पर जवाब दिया है।बाहुबली प्रभास ने एक शो में बताया कि वो कब शादी करेंगे।शादी को लेकर पूछे सवाल पर प्रभास ने सलमान खान का नाम लिया…

नई दिल्ली: अभिनेता प्रभास अपनी प्रोफेशनल और लव लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों आदिपुरुष की अभिनेत्री कृति सेनन के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, पर उनके इस जवाब ने अब इस चर्चा पर विराम लगा दिया है। 

बताया कब करेंगे शादी 

अभिनेता प्रभास ने एक तेलगु शो 'अनस्टॉपेबल' में हाल ही में इंटरव्यू दिया है। जिसका प्रोमो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है । प्रोमों में शो के होस्ट नंदामुरी बालाकृष्णा, प्रभास से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस पर वो मजेदार जवाब देते दिखाई दिए। शो के होस्ट बालकृष्ण प्रभास से कहते हैं- हाल ही में जब शारवानंद हमारे इस चैट शो में आए तो मैंने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा उनका जवाब था कि वो आपके बाद शादी करेंगे। तो अब आपको मुझे बताना होगा कि आप कब शादी करेंगे? प्रभास ने इस सवाल का जवाब बड़े ही स्मार्ट तरीके से दिया। एक्टर ने कहा- अगर सर्वानंद ने कहा है कि वो मेरे बाद शादी करेंगे, तो मुझे कहना चाहिए कि मैं सलमान खान के बाद शादी करूंगा। इस जवाब को सुनकर सामने बैठे दर्शक हंसने लग जाते हैं।

आदिपुरुष और सालार में कर रहे हैं काम 

इस चैट शो में दर्शकों को प्रभास की नेचुरल कॉमेडी टाइमिंग के लिए जी भर कर हंसते देखा जा सकता है। गोपीचंद, उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक शो में उनके साथ आए हैं, जहां दोनों ने दर्शकों के साथ कुछ बातें शेयर कीं। शो के दौरान अपने चाचा कृष्णम राजू के निधन के बारे में बात करते हुए प्रभास भी भावुक हो गए।वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो बता देंप्रभास ओम राउत की आदिपुरुष के अलावा केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सलार में दिखाई देंगे। इसमें अभिनेता के साथ श्रुति हासन लीड फीमेल हैं। 
 

Web Title: On the question of marriage Bahubali Prabhas told when will he get married everyone was shocked to hear the answer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे