हैदराबाद गैंगरेप मामले पर सांसद जया बच्चन ने कहा- आरोपियों को जनता के बीच छोड़कर लिंचिंग कर देनी चाहिए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2019 15:12 IST2019-12-02T12:48:12+5:302019-12-02T15:12:36+5:30
लोकसभा में तेलंगाना महिला पशु चिकित्सक के बलात्कार और हत्या का मुद्दा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि देश में जो घटनाएं घट रही हैं उसपर संसद भी चिंतित है। मैंने प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की अनुमति दी है।"

हैदराबाद गैंगरेप मामले पर सांसद जया बच्चन ने कहा- आरोपियों को जनता के बीच छोड़कर लिंचिंग कर देनी चाहिए
संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार (2 दिसंबर) को हैदराबाद में महिला पशु डाक्टर के साथ गैंगरेपे के बाद हत्या का मामला गूंजा। इस दौरान समाजवादी पार्टी की राज्य सभा में सांसद जया बच्चन ने कहा कि हैदराबाद में जिस तरीके के घटना हुई है उसमें शामिल आरोपियों को जनता के हवाले कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को इन घटनाओं पर पूरी तरीके से जवाब देना चाहिए।
हैदराबाद गैंगरेप का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसके लिए उस क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी से जवाब क्यों नहीं मांगा गया? उसने अपने काम में लापरवाही बरती है। उससे निश्चित रूप से सवाल किया जाना चाहिए और जवाब लिया जाना चाहिए।
Rajya Sabha MP Jaya Bachchan: These type of people (the accused in rape ) need to be brought out in public and lynched https://t.co/2QcQh1FugY">https://t.co/2QcQh1FugY
— ANI (@ANI) https://twitter.com/ANI/status/1201381306271072256?ref_src=twsrc%5Etfw">December 2, 2019
वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस की अमी याज्ञिक ने कहा कि मैं सभी प्रणालियों, न्यायपालिका, विधायी, कार्यकारी और अन्य प्रणालियों से अनुरोध करती हूं कि वे एक सामाजिक सुधार देखें। विजिला सथ्यंथ ने कहा कि देश बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इस अपराध को अंजाम देने वाले 4 लोगों को 31 दिसंबर से पहले मौत की सजा दी जानी चाहिए। फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जानी चाहिए।
लोकसभा में तेलंगाना महिला पशु चिकित्सक के बलात्कार और हत्या का मुद्दा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि देश में जो घटनाएं घट रही हैं उसपर संसद भी चिंतित है। मैंने प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की अनुमति दी है।"