सीएम धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड वाले बयान पर बोले कपिल सिब्बल- कृपया अपनी पार्टी व खुद को ना करें शर्मिंदा
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 12, 2022 13:34 IST2022-02-12T13:27:32+5:302022-02-12T13:34:26+5:30
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने वाले पर बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी है। सिब्बल ने इस विषय में ट्वीट करते हुए कहा कि पुष्कर एस धामी जी, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा करते समय आप कृपया अपनी पार्टी और खुद को शर्मिंदा न करें।

सीएम धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड वाले बयान पर बोले कपिल सिब्बल- कृपया अपनी पार्टी व खुद को ना करें शर्मिंदा
नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने वाले पर बयान पर प्रतिक्रिया दी है। सिब्बल ने इस विषय में ट्वीट करते हुए लिखा, "पुष्कर एस धामी जी, अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा करते समय कृपया अपनी पार्टी और खुद को शर्मिंदा न करें। इससे पता चलता है कि आपकी पार्टी उत्तराखंड में हार रही है और आपको कुछ कानूनी सलाह चाहिए।"
Pushkar S Dhami
— Kapil Sibal (@KapilSibal) February 12, 2022
Please don’t embarrass your party and yourself when you make announcements about implementing the Uniform Civil Code in Uttarakhand if BJP comes to power
This shows your party is losing in Uttrakhand
and that
You need some legal advice
बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ने कहा था कि आगामी नई भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित करेगी जो उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। उन्होंने ये भी कहा था कि इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, ज़मीन जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून हो, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों।
This Uniform Civil Code will be a step towards realising the dreams of those who framed our Constitution and solidify the spirit of the Constitution. This will also be an impactful step towards Article 44 that provides for UCC for all citizens: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/wXZUZXFs4u
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम धामी ने कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा। उत्तराखंड में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकारों को बल मिलेगा। बता दें कि उत्तराखंड के सात उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव शुरू हो गए हैं। वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में वोट पड़ने हैं। उत्तराखंड की की 70 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। 14 फरवरी 2022 को इन सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है।