सीएम धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड वाले बयान पर बोले कपिल सिब्बल- कृपया अपनी पार्टी व खुद को ना करें शर्मिंदा

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 12, 2022 13:34 IST2022-02-12T13:27:32+5:302022-02-12T13:34:26+5:30

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने वाले पर बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी है। सिब्बल ने इस विषय में ट्वीट करते हुए कहा कि पुष्कर एस धामी जी, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा करते समय आप कृपया अपनी पार्टी और खुद को शर्मिंदा न करें।

on Pushkar Singh DhamiUniform Civil Code promise in Uttarakhand Kapil Kapil Sibal says it shows two things | सीएम धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड वाले बयान पर बोले कपिल सिब्बल- कृपया अपनी पार्टी व खुद को ना करें शर्मिंदा

सीएम धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड वाले बयान पर बोले कपिल सिब्बल- कृपया अपनी पार्टी व खुद को ना करें शर्मिंदा

Highlightsपुष्कर सिंह धामी के राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने वाले पर बयान पर कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी है। सिब्बल ने इस विषय में किया ट्वीट

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने वाले पर बयान पर प्रतिक्रिया दी है। सिब्बल ने इस विषय में ट्वीट करते हुए लिखा, "पुष्कर एस धामी जी, अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा करते समय कृपया अपनी पार्टी और खुद को शर्मिंदा न करें। इससे पता चलता है कि आपकी पार्टी उत्तराखंड में हार रही है और आपको कुछ कानूनी सलाह चाहिए।"

बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ने कहा था कि आगामी नई भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित करेगी जो उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। उन्होंने ये भी कहा था कि इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, ज़मीन जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून हो, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों।

अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम धामी ने कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा। उत्तराखंड में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकारों को बल मिलेगा। बता दें कि उत्तराखंड के सात उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव शुरू हो गए हैं। वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में वोट पड़ने हैं। उत्तराखंड की की 70 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। 14 फरवरी 2022 को इन सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है।

Web Title: on Pushkar Singh DhamiUniform Civil Code promise in Uttarakhand Kapil Kapil Sibal says it shows two things

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे