दिल्ली में 13 मई को 1.23 लाख लोगों को लगा कोविड-19 का टीका : आतिशी

By भाषा | Published: May 14, 2021 06:35 PM2021-05-14T18:35:29+5:302021-05-14T18:35:29+5:30

On May 13, 1.23 lakh people in Delhi got Kovid-19 vaccine: Atishi | दिल्ली में 13 मई को 1.23 लाख लोगों को लगा कोविड-19 का टीका : आतिशी

दिल्ली में 13 मई को 1.23 लाख लोगों को लगा कोविड-19 का टीका : आतिशी

नयी दिल्ली, 14 मई आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में 1.23 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।

आतिशी ने टीकाकरण अभियान से संबंधित बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

इसके अलावा दिल्ली में अब तक करीब 43.67 लाख लोगों को टीका लग चुका है जिसमें से 10 लाख लोग ऐसे हैं जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं

आप नेता ने कहा, ‘‘दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान को लेकर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। लेकिन कोवैक्सीन टीके की खुराक उपलब्ध नहीं होने के कारण 144 टीकाकरण केन्द्रों को बंद करना पड़ा जिसकी वजह से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने की रफ्तार धीमी पड़ गयी है।’’

उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कोवैक्सीन की तीन दिन की खुराक जबकि कोविशील्ड की दो दिन की खुराक ही शेष हैं। जबकि 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड टीके की खुराक केवल आठ दिन ही चलेगी।

आतिशी ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को केवल टीकाकरण के जरिये ही रोका जा सकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 8,500 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर घटकर 12 प्रतिशत पर आ गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On May 13, 1.23 lakh people in Delhi got Kovid-19 vaccine: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे