रूस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से सबसे अधिक 936 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 8, 2021 18:45 IST2021-10-08T18:45:17+5:302021-10-08T18:45:17+5:30

रूस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से सबसे अधिक 936 मरीजों की मौत
मास्को, आठ अक्टूबर (एपी) रूस में टीकाकरण की धीमी गति और पाबंदियां कड़ी करने की सरकार की अनिच्छा के बीच कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या शुक्रवार को अबतक की सबसे अधिक रही।
रूस के कोरोना वायरस कार्यबल ने बताया कि शुक्रवार को 936 मरीजों ने जान गंवायी जो इस महामारी के फैलने के बाद से मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। यह लगातार तीसरा दिन है जब इस संक्रमण के चलते 900 से अधिक लोगों की जान चली गयी।
रूस में 214000 से अधिक लोगों की कोविड-19 के चलते मौत हो चुकी है तथा इस महामारी से मौत के आंकड़े जुटाने के सरकारी तौर तरीके से लगता है कि वास्तविक संख्या उससे अधिक हो सकती है ।
शुक्रवार को सरकार के कार्यबल ने बताया कि कोरोना वायरस के 27,246 नये मामले सामने आये हैं जो बृहस्पतिवार के 27,550 मामलों से महज थोड़े कम हैं । इस साल बृहस्पतिवार को सबसे अधिक 27,550 मामले सामने आये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।