गोवा: 8 कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बोले पवन खेड़ा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई भाजपा ने "ऑपरेशन कीचड़" का किया आयोजन

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 14, 2022 13:18 IST2022-09-14T13:17:47+5:302022-09-14T13:18:37+5:30

कांग्रेस ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा की असुरक्षा की भावना के कारण गोवा में दलबदल हुआ है।

On exit of 8 Goa MLAs Congress leader Pawan Khera says there will be heat in the journey those who can should continue | गोवा: 8 कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बोले पवन खेड़ा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई भाजपा ने "ऑपरेशन कीचड़" का किया आयोजन

गोवा: 8 कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बोले पवन खेड़ा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई भाजपा ने "ऑपरेशन कीचड़" का किया आयोजन

Highlightsकांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा 'भारत जोड़ो यात्रा' से बौखलाई हुई है, जिसकी वजह से पार्टी की ओर से "ऑपरेशन कीचड़" आयोजित किया गया है।खेड़ा ने ये भी कहा कि सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो।

पणजी: कांग्रेस के आठ विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर बुधवार को निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा 'भारत जोड़ो यात्रा' से बौखलाई हुई है, जिसकी वजह से पार्टी की ओर से "ऑपरेशन कीचड़" आयोजित किया गया है। खेड़ा ने ये भी कहा कि सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर लिखा, "सुना है भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में "ऑपरेशन कीचड़" आयोजित किया है। सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो...जो भारत जोड़ने के इस कठिन सफर में साथ नहीं दे पा रहे, वो भारतीय जनता पार्टी की धमकियों से डर कर तोड़ने वालों के पास जाएं तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है।"

आठ कांग्रेस नेताओं के दलबदल ने गोवा में पार्टी को एक बड़ा झटका दिया क्योंकि गोवा कांग्रेस विधायक दल ने भाजपा में विलय का प्रस्ताव पारित किया। गोवा कांग्रेस के 40 सदस्यीय विधानसभा में 11 विधायक थे जबकि भाजपा के 20 सदस्य थे। जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो ने सात अन्य विधायकों की मौजूदगी में प्रस्ताव पेश किया। बताते चलें कि साल 2019 में इसी तरह कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। 

Web Title: On exit of 8 Goa MLAs Congress leader Pawan Khera says there will be heat in the journey those who can should continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे