तेलंगाना में ओमीक्रोन के तीन; कोविड संक्रमण के 109 नये मामले

By भाषा | Updated: December 26, 2021 22:51 IST2021-12-26T22:51:52+5:302021-12-26T22:51:52+5:30

Omicron's three in Telangana; 109 new cases of covid infection | तेलंगाना में ओमीक्रोन के तीन; कोविड संक्रमण के 109 नये मामले

तेलंगाना में ओमीक्रोन के तीन; कोविड संक्रमण के 109 नये मामले

हैदराबाद, 26 दिसंबर तेलंगाना में रविवार को ओमीक्रोन के तीन और मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या 44 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 44 मरीजों में से 10 संक्रमण मुक्त हो गए हैं, जबकि अब भी 34 उपचाराधीन हैं।

केंद्र द्वारा घोषित ‘जोखिम’ वाले देशों के अलावा अन्य देशों से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे दो यात्रियों को जांच में ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया, जबकि एक अन्य में यह संक्रमण सम्पर्क की वजह से हुआ था।

इस बीच, तेलंगाना के कोविड-19 के आंकड़ों में 109 नए मामले जुड़े और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,80,662 हो गई। पिछले 24 घंटों में दो और मृतकों के साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 4,022 हो गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन में शाम साढे पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 69 मामले और रंगारेड्डी जिले में 10 मामले सामने आये हैं।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या ताजा मामलों की संख्या से अधिक है। इस दौरान 190 लोग संक्रमण मुक्त हुए । इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 6,73,223 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,417 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron's three in Telangana; 109 new cases of covid infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे