मर्चेंट नेवी जहाज के चालक दल के चार सदस्यों में नहीं मिला ओमीक्रोन

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:45 IST2021-12-11T20:45:49+5:302021-12-11T20:45:49+5:30

Omicron was not found among the four crew members of the merchant navy ship | मर्चेंट नेवी जहाज के चालक दल के चार सदस्यों में नहीं मिला ओमीक्रोन

मर्चेंट नेवी जहाज के चालक दल के चार सदस्यों में नहीं मिला ओमीक्रोन

पणजी, 11 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका से लौटे मर्चेंट नेवी जहाज के चालक दल के कोरोना संक्रमित चार सदस्यों के नमूनों की जांच में ओमीक्रोन नहीं मिला है, जबकि एक अन्य नमूने को फिर से जांच के लिए पुणे भेजा गया है। गोवा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जहाज के चालक दल के पांच सदस्य दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से यहां आए थे, जिनमें दो रूसी नागरिक थे। इस महीने की शुरुआत में की गई जांच में ये कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये थे। जिसके बाद उनके नमूने जीनोमिक अनुक्रमण के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे गए थे, क्योंकि वे एक उच्च जोखिम वाले देश की यात्रा करके लौटे थे।

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘जीनोमिक अनुक्रमण के लिए शुरू में भेजे गये पांच नमूनों में से चार ओमीक्रोन संक्रमण जांच में निगेटिव पाए गये हैं, जबकि एक नमूने को फिर से जांच के लिए भेजा गया है।’’

गोवा के महामारी विज्ञानी डॉ उत्कर्ष बेतोदकर ने कहा कि मशीन में कुछ तकनीकी खराबी के कारण पांच नमूनों में से एक का दोबारा परीक्षण कराना पड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि इसे पुन: पुष्टि के लिए भेजा गया है। दूसरी ओर, चूंकि सभी चार नमूने ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण के मामले में निगेटिव रहे हैं, इसलिए यह अधिक संभावना है कि पांचवां भी नकारात्मक होगा।”

गोवा में अब तक कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित किसी मामले की सूचना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron was not found among the four crew members of the merchant navy ship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे