Omicron variant: केरल में ओमीक्रोन केस में इजाफा, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64, गुजरात में हाल खराब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2021 21:19 IST2021-12-28T21:17:53+5:302021-12-28T21:19:01+5:30

Omicron variant: दो लोग संयुक्त अरब अमीरात से लौटे हैं, जबकि एक-एक व्यक्ति आयरलैंड, कतर, इटली और तंजानिया से लौटे हैं।

Omicron variant kerala 7 new case total positive 64 Gujarat Five new cases number of infected is 78 | Omicron variant: केरल में ओमीक्रोन केस में इजाफा, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64, गुजरात में हाल खराब

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,474 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,27,403 हो गई।

Highlightsसात नये मामलों में से चार पथनमथिट्टा में, दो अलप्पुझा और एक तिरुवनंतपुरम में आए हैं।राज्य में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है। सिनेमाघरों को रात 10 बजे के बाद फिल्मों का प्रसारण नहीं करने को कहा है।

Omicron variant: केरल में ओमीक्रोन से संक्रमण के और सात मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि सात नये मामलों में से चार पथनमथिट्टा में, दो अलप्पुझा और एक तिरुवनंतपुरम में आए हैं।

विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इनमें से दो लोग संयुक्त अरब अमीरात से लौटे हैं, जबकि एक-एक व्यक्ति आयरलैंड, कतर, इटली और तंजानिया से लौटे हैं। वहीं एक व्यक्ति संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है। ओमीक्रोन की जांच राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में हुई।

राज्य सरकार ने 30 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है। सरकार का कहना है कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों को रात 10 बजे के बाद फिल्मों का प्रसारण नहीं करने को कहा है।

गत दो दिन से दो हजार से कम मामले सामने आने के बाद, मंगलवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,474 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,27,403 हो गई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि महामारी से 244 और मौतें दर्ज की गईं, जिसके बाद मृतकों की संख्या 47,066 पर पहुंच गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, इन 244 मौतों में से 38 पिछले कुछ दिन में हुई और 206 को केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर, कोविड-19 से हुई मौत घोषित किया गया। राज्य में अभी कोविड के 20,400 मरीज उपचाराधीन हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, सोमवार से 3052 और लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिसके बाद राज्य में बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या 51,71,080 हो गई है।

गुजरात में ओमीक्रोन के पांच नये मामले, संक्रमितों की संख्या 78 हुई

गुजरात में ओमीक्रोन से संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 78 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, दो मामले अहमदाबाद जिले से आए हैं जबकि वडोदरा, महेसाणा और पोरबंदर से एक-एक नये मामले सामने आए हैं।

बयान के अनुसार, चार मरीजों में से किसी ने यात्रा नहीं की थी, वहीं एक मरीज हाल ही में विदेश से लौटा है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक अहमदाबाद में ओमीक्रोन के 25 मामले आए हैं जबकि वडोदरा में 18 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 24 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं जिनमें से 14 मंगलवार को संक्रमण मुक्त घोषित हुए हैं।

Web Title: Omicron variant kerala 7 new case total positive 64 Gujarat Five new cases number of infected is 78

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे