Omicron Variant भारत में, कर्नाटक में 2 मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-विश्व के 29 देशों में 373 केस
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 2, 2021 18:40 IST2021-12-02T16:54:25+5:302021-12-02T18:40:01+5:30
Omicron Variant केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "देश में अब तक ओमाइक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामले कर्नाटक से हैं।"

भारत में 84.3 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड टीके की पहली खुराक, 49 प्रतिशत को दूसरी खुराक लग चुकी है।
Omicron Variant: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को खतरे की घंटी बजाते हुए कहा कि नया संस्करण ओमीक्रोन किसी भी अन्य संस्करण की तुलना में पांच गुना तेजी से फैलता है। कर्नाटक में इन्साकॉग के जरिए ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामलों का पता चला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "देश में अब तक ओमाइक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामले कर्नाटक से हैं।" एक 66 वर्षीय और एक 46 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। विश्व के 29 देशों में सार्स-कोवी-2 के ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 373 मामले सामने आए है।
Two cases of #Omircron detected in Karnataka so far through genome sequencing effort of INSACOG consortium of 37 laboratories established by the Ministry of Health. We need not panic, but awareness is absolutely essential. COVID apt behaviour is required: Balram Bhargava, DG ICMR pic.twitter.com/xHnQAbgvaN
— ANI (@ANI) December 2, 2021
अधिकारी ने कहा कि भारतीय सार्स-कोवी-2 जीनोमिक्स कंर्सोटियम (इन्साकॉग) के नेटवर्क के जरिए ओमीक्रोन के दो मामलों का पता लगाया गया है। साथ ही, इन दोनों के संपर्क में आए सभी लोगों का समय पर पता लगा लिया गया और उनकी जांच की जा रही।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें ओमीक्रोन के मामले सामने आने पर दहशत में आने की जरूरत नहीं है, बल्कि जागरूक होने की जरूरत है। कोविड से जुड़े नियमों का अनुपालन करें और भीड़ में जाने से बचें। कोविड-19 टीके लगाने की गति बढ़ाना समय की आवश्यकता है। ’’
Around 29 countries have reported 373 cases of #OmicronVariant so far: Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/32sV8WmhDO
— ANI (@ANI) December 2, 2021
केरल, महाराष्ट्र में कोविड के 10,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं, नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,000 से 10,000 के बीच है। कोरोना वायरस संक्रमण पुष्टि की साप्ताहिक दर 15 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 18 जिलों में पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।
भारत में 84.3 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड टीके की पहली खुराक, 49 प्रतिशत को दूसरी खुराक लग चुकी है। भारत सहित दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में विश्व के कोविड-19 मामलों के सिर्फ 3.1 प्रतिशत मामले सामने आए है।
ओडिशा में हाल में 380 लोग ओमीक्रोन प्रभावित देशों से लौटेः अधिकारी
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से प्रभावित देशों से 380 लोग इस सप्ताह की शुरुआत में ओडिशा लौटे हैं और उनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस नए स्वरूप की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई है। लोक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि ‘खतरे’ वाले देशों से लौट रहे लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद भी उन्हें सात दिन तक घर पर पृथकवास में रहना होगा। इसके आठवें दिन फिर उनकी जांच होगी।
स्वास्थ्य अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सोमवार को 224 लोग लौटे और इसके एक दिन बाद 156 लोग लौटे हैं। जिलों को निगरानी के लिए सूचित किया गया है। इसी बीच ढेंकनाल नगर निगम में एक कॉलेज में 33 विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने के बाद उसे बंद कर दिया गया।