Omicron: तीसरी लहर! भारत में ओमीक्रोन बनने लगा बड़ा खतरा, डेल्टा वेरिएंट की ले रहा है जगह

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2021 03:50 PM2021-12-31T15:50:56+5:302021-12-31T16:39:04+5:30

भारत में अब धीरे-धीरे ओमीक्रोन प्रबल वेरिएंट के तौर पर उभरने लगा है। इससे पहले डेल्टा वेरिएंट के केस भारत में आमतौर पर मिलते रहे थे। हालांकि अब सामने आ रहे ज्यादातर नए केस में ओमीक्रोन की संख्या बढ़ रही है।

Omicron started replacing Delta variant of coronavirus in India says sources | Omicron: तीसरी लहर! भारत में ओमीक्रोन बनने लगा बड़ा खतरा, डेल्टा वेरिएंट की ले रहा है जगह

भारत में डेल्टा की जगह लेने लगा है ओमीक्रोन (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के केस 1200 के पार हुए, इसमें और तजी से इजाफे की आशंका।भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के 309 नए मामले गुरुवार को सामने आए, दिल्ली-महाराष्ट्र से अधिक मामले महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वेरिएंट से मौत का भी मामला आया सामने, राजस्थान में भी एक शख्स की गई जान।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट की जगह अब ओमीक्रोन लेने लगा है। दरअसल सामने आ रहे नए मामलों में ओमीक्रोन वेरिएंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। दूसरे शब्दों में इसे कोरोना की भारत में तीसरी लहर के संकेत के तौर पर देखा जा सकता है। 

भारत में ओमीक्रोन के 1200 से अधिक मामलों की पुष्टि शुक्रवार सुबह तक हो चुकी है। वहीं, गुरुवार शाम तक देश में कोरोना के 16764 नए मामले भी सामने आए और 220 लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के दैनिक मामले करीब 64 दिनों के बाद एक बार फिर 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं। इससे भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है।


ओमीक्रोन के भारत में 309 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 309 नए मामले गुरुवार को सामने आए। भारत में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन के मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए। 

देश में ओमीक्रोन वेरिएंट से पहली मौत का मामला भी महाराष्ट्र से सामने आया। वहीं शुक्रवार को एक और 73 वर्षीय शख्स की मौत राजस्थान में हुई। हालांकि राजस्थान में हुई मौत पर अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। इसलिए इसे कोरोना से हुई मौत में नहीं गिना जा सकता है।

मुंबई में 21 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच बिना किसी यात्रा इतिहास वाले लोगों के पॉजिटिव रिपोर्ट में से 37% ओमीक्रोन वेरिएंट से हैं। यह जानकारी बीएमसी ने शुक्रवार को दी। एकत्र किए गए 375 नमूनों में से 141 ओमीक्रोन के पाए गए और इनमें से किसी की भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

Web Title: Omicron started replacing Delta variant of coronavirus in India says sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे