Omicron का खतरा, दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न पर रोक!, डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2021 19:51 IST2021-12-22T19:50:59+5:302021-12-22T19:51:51+5:30

Omicron scare: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना करीब 100 से 125 मामले सामने आ रहे हैं और उसके पास रोज 400 से 500 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण की क्षमता है।

Omicron scare Delhi bans Christmas, New Year gatherings cases rise CM hold review meet tomorrow guidelines issued | Omicron का खतरा, दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न पर रोक!, डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश

सभी रेस्तरां और बार में बैठने की क्षमता के 50% तक की अनुमति है।

Highlightsदिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो। केजरीवाल ने गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई है। कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो। 

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई है। कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए केजरीवाल दिल्ली सरकार की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है।

जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क पहनें।  डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा, ‘‘सभी जिलाधिकारी अपने-अपने अधिकार में आने वाले पूरे क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण करेंगे और उन बस्तियों, मोहल्लों के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पहचान करेंगे, जिनमें कोरोना वायरस और इसके ओमीक्रोन स्वरूप से तेजी से फैलने की आशंका है।’’

इसमें कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी और डीसीपी सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पर्याप्त संख्या में प्रवर्तन दल तैनात करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करें और कोविड-19 के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके।

नए आदेश में जारी दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं: (Here are the guidelines issued in the new order released)

सभी जिलाधिकारियों और जिला डीसीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली के एनसीटी में क्रिसमस या नए साल के जश्न के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम या सभा न हो।

सभी रेस्तरां और बार में बैठने की क्षमता के 50% तक की अनुमति है।

200 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ विवाह संबंधी समारोहों की अनुमति है।

डीएम और जिला डीसीपी को औचक निरीक्षण करने और चूककर्ताओं के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

आरडब्ल्यूए को सलाह दी जाती है कि वे अपने निवासियों, दुकानदारों और ग्राहकों को अपने संबंधित क्षेत्रों या सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के अनुमति न दें।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे।

राजधानी में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 57 हो गए हैं।

देश में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन प्रकार के 217 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Omicron scare Delhi bans Christmas, New Year gatherings cases rise CM hold review meet tomorrow guidelines issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे