Omicron In India: राजस्थान में 23 और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित, तमिलनाडु का बुरा हाल, 11 नए केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2021 05:36 PM2021-12-29T17:36:23+5:302021-12-29T17:37:22+5:30

Omicron In India:ओमीक्रोन के कुल 69 मामले हो गये हैं । उन्होंने बताया कि इनमें जयपुर के 39, सीकर के चार, अजमेर के 17, उदयपुर के चार, भीलवाड़ा के दो, अलवर का एक, जोधपुर का एक तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है।

Omicron In India Rajasthan 23 more people infected Omicron Tamil Nadu in bad condition 11 new cases | Omicron In India: राजस्थान में 23 और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित, तमिलनाडु का बुरा हाल, 11 नए केस

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को राज्य में ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आये हैं।

Highlightsपहले ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए 46 में से 44 मरीज ठीक हो चुके हैं।कोरोना वायरस से संक्रमित 438 लोग उपचाराधीन थे।सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में पृथक किया जा रहा है।

Omicron In India: राजस्थान में 23 और लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी । राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को राज्य में ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आये हैं।

इनमें से अजमेर के 10, जयपुर के नौ, अलवर एक, भीलवाड़ा के दो तथा जयपुर का एक व्यक्ति शामिल है। प्रवक्ता के अनुसार इन संक्रमित व्यक्तियों में से चार विदेश यात्रा से लौटे हैं, तीन व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने वाले हैं जबकि दो व्यक्ति दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं। इन सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में पृथक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक ओमीक्रोन के कुल 69 मामले हो गये हैं । उन्होंने बताया कि इनमें जयपुर के 39, सीकर के चार, अजमेर के 17, उदयपुर के चार, भीलवाड़ा के दो, अलवर का एक, जोधपुर का एक तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है। पहले ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए 46 में से 44 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार शाम तक राज्य में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 438 लोग उपचाराधीन थे।

तमिलनाडु में ओमीक्रोन के 11 नए मामले सामने आए, चेन्नई में फिर बना निरुद्ध क्षेत्र

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा राज्य में ओमीक्रोन के 11 और मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई। हालांकि, उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब तक सामने आए किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ये सभी मरीज कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति चिंताजनक नहीं है लेकिन कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और इसके स्वरूप से बचाव के लिए लोगों को टीके की खुराक लेनी चाहिए। चेन्नई के अशोक नगर में कोविड-19 के पहले निरुद्ध क्षेत्र का मुआयना करने के बाद उन्होंने बताया कि 129 नमूने राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के पास भेजे गए थे। मंगलवार को संस्थान ने 11 में संक्रमण की पुष्टि की।

इससे पहले 39 नमूनों में नए स्वरूप की पुष्टि हो चुकी है। मंत्री के साथ मुआयना करने के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव डॉक्टर जे राधाकृष्णन, ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त जगदीप सिंह बेदी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। अब तक ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 29 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए कॉमेडियन वाडीवेलु और निर्देशक सीराज समेत अन्य में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। टीकाकरण कोविड-19 के खिलाफ लोगों की रक्षा करता है।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन तीन जनवरी को पोरूर में एक शिविर में 15-17 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे और इसके साथ ही इसे राज्य भर के सभी विद्यालयों में एक साथ यह शुरू किया जायेगा। राधाकृष्णन ने कहा कि शहर में लॉकडाउन हटने के बाद से अशोक नगर पहला निरुद्ध क्षेत्र है। दो-तीन दिन पहले यहां एक स्थान से संक्रमण के 10 मामले सामने आए थे।

Web Title: Omicron In India Rajasthan 23 more people infected Omicron Tamil Nadu in bad condition 11 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे