Omicron Coronavirus India: महाराष्ट्र में 54 केस, देश भर में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 151

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 19, 2021 21:42 IST2021-12-19T21:06:50+5:302021-12-19T21:42:31+5:30

Omicron Coronavirus India: कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का सबसे पहले पता 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में चला था, भारत में इसके पहले दो मामले कर्नाटक में 2 दिसंबर को सामने आये थे।

Omicron Coronavirus India 151 tally rises Maharashtra 54 Delhi 22 report highest cases | Omicron Coronavirus India: महाराष्ट्र में 54 केस, देश भर में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 151

ओमीक्रोन के 6 और मामले आज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हो गई।

Highlightsअनिवासी भारतीय और एक किशोर के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए।पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मामलों का पता चला है।महाराष्ट्र ने रविवार को 902 नए सीओवीआईडी ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए। 

Omicron Coronavirus India: महाराष्ट्र में नए संस्करण के छह नए मामले सामने आने के बाद रविवार को भारत में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 151 तक पहुंच गई है। ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए।

केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मामलों का पता चला है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि इनमें से दो रोगियों का तंजानिया की यात्रा का इतिहास था, दो अन्य इंग्लैंड से और एक पश्चिम एशिया से लौटा था। इनमें से पांचों का टीकाकरण हो चुका है और इनमें से दो मरीज महिलाएं हैं। एक और नया मरीज पुणे जिले के जुन्नार का पांच वर्षीय एक लड़का है।

बयान में कहा गया है, ‘‘आज कुल छह मामले सामने आये - उनमें से चार मुंबई में हवाई अड्डे की स्क्रीनिंग के दौरान पाए गए। इन चार मरीजों में एक मुंबई, दो कर्नाटक और एक औरंगाबाद का है जबकि दो का तंजानिया की यात्रा का इतिहास था, दो अन्य ने इंग्लैंड की यात्रा की थी।’’ इसमें कहा गया है कि चारों फिलहाल मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में पृथकवास में हैं। इनमें दो महिलाएं हैं। मरीजों की उम्र 21 से 57 साल के बीच है।

महाराष्ट्र ने रविवार को 902 नए सीओवीआईडी ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए। 9 लोगों की मौत हुई है और आज 767 ठीक हो गए। ओमीक्रोन के 6 और मामले आज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हो गई। तेलंगाना में ओमीक्रोन मामलों की संख्या आठ से बढ़कर 20 हो गई, जबकि कर्नाटक और केरल में क्रमशः छह और चार मामले सामने आये।

कर्नाटक में शनिवार को सामने आये छह मामलों में से एक ब्रिटेन से यात्री है, जबकि पांच अन्य दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में कोविड​​​​-19 से संक्रमित मिले व्यक्तियों में शामिल हैं। केरल में, तिरुवनंतपुरम से कोरोना वायरस के नए प्रकार के दो मामले सामने आये हैं, जो 17 और 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति हैं। एक मामला मालप्पुरम में 37 वर्ष की आयु के व्यक्ति का है, जबकि दूसरा त्रिशूर जिले के 49 वर्षीय व्यक्ति का है। 

Web Title: Omicron Coronavirus India 151 tally rises Maharashtra 54 Delhi 22 report highest cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे