उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: June 1, 2021 15:58 IST2021-06-01T15:58:03+5:302021-06-01T15:58:03+5:30

Omar Abdullah targets Jammu and Kashmir administration | उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधा

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधा

श्रीनगर, एक जून नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि क्या केंद्रशासित प्रदेश में दो मुख्य सचिव हैं।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू कश्मीर में दो मुख्य सचिव, एक प्रशासन ऐसा जो निवर्तमान मुख्य सचिव के निष्ठावानों के बीच बंटा हुआ है और दूसरे वो जो काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं चल पा रहा कि क्या चल रहा है।’’

वह ट्विटर पर एक शख्स की टिप्पणी का जवाब दे रहे थे, जिसने दावा किया था कि निवर्तमान मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम सरकारी कार और दफ्तर का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्होंने उप राज्यपाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक बैठक में भी भाग लिया, वहीं नये मुख्य सचिव नियुक्त किये गये ए के मेहता को दूसरे दफ्तर से काम करने को मजबूर होना पड़ा।’’

प्रशासन ने शनिवार को प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिया था कि 31 मई से सभी पत्राचार नये मुख्य सचिव के साथ करें।

मेहता को पिछले सप्ताह मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था जबकि सुब्रमण्यम का तबादला विशेष कार्याधिकारी के रूप में भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omar Abdullah targets Jammu and Kashmir administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे