बदमाशों की मारपीट से वृद्धा की मौत, तीन लोग घायल

By भाषा | Updated: September 11, 2021 13:57 IST2021-09-11T13:57:08+5:302021-09-11T13:57:08+5:30

Old woman killed by miscreants, three people injured | बदमाशों की मारपीट से वृद्धा की मौत, तीन लोग घायल

बदमाशों की मारपीट से वृद्धा की मौत, तीन लोग घायल

बाराबंकी (उप्र), 11 सितंबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मुजीबपुर गांव में बदमाशों ने एक घर में लूटपाट की और घरवालों से मारपीट की जिसमें वृद्धा की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

बदमाश घर से लाखों रुपए की नकदी और जेवर आदि लेकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मुजीबपुर गांव में शिव प्रसाद वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार देर रात शिव प्रसाद अपने भाई छोटे लाल वर्मा और मां चंद्रावती के साथ मकान के बाहर सो रहे थे तभी रात करीब एक बजे तीन बदमाशों ने घर पर धावा बोला, और उन लोगों से मारपीट की ।

उन्होंने बताया कि शोर-शराबा सुनकर शिव प्रसाद की पत्नी अंजू जब बाहर आई तो बदमाशों ने उसे भी लाठी डंडों से पीटा। सिर पर चोट लगने से शिव प्रसाद की मां चंद्रावती (68) की मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चंद्रावती को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिव प्रसाद व छोटे लाल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Old woman killed by miscreants, three people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे