संसद की पुरानी इमारत असुरक्षित, नए भवन और सेंट्रल विस्टा का निर्माण समय पर पूरा होगा: हरदीप पुरी

By भाषा | Updated: October 9, 2021 18:48 IST2021-10-09T18:48:39+5:302021-10-09T18:48:39+5:30

Old Parliament building unsafe, construction of new building and Central Vista will be completed on time: Hardeep Puri | संसद की पुरानी इमारत असुरक्षित, नए भवन और सेंट्रल विस्टा का निर्माण समय पर पूरा होगा: हरदीप पुरी

संसद की पुरानी इमारत असुरक्षित, नए भवन और सेंट्रल विस्टा का निर्माण समय पर पूरा होगा: हरदीप पुरी

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि संसद की एक नई इमारत के निर्माण और राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक ‘सेंट्रल विस्टा एवेन्यू’ का पुनर्विकास समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। यह दोनों परियोजनाएं मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत चल रही हैं। संसद की नई इमारत की जरूरत पर बल देते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि वर्तमान संसद भवन “असुरक्षित” है और जब उसका निर्माण हुआ था, तब वह भूकंप के खतरे वाले ‘सिस्मिक जोन दो’ में था लेकिन अब वह क्षेत्र ‘सिस्मिक जोन चार’ में है।

‘इंडिया टुडे कन्क्लेव 2021’ में एक सवाल के जवाब में पुरी ने कहा कि वर्तमान इमारत में और अधिक सांसदों के बैठने के लिए जगह नहीं है और इसका निर्माण कभी ‘संसद’ के तौर पर नहीं किया गया था और यह औपनिवेशिक ताकतों का काउन्सिल हाउस था।

उन्होंने कहा, “देश जब से स्वतंत्र हुआ है, तब से संसद सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए बहुत से आंतरिक बदलाव हुए हैं और नई सुविधाएं दी जा रही हैं…। ढांचे के हिसाब से देखें तो यह एक असुरक्षित भवन है।” पुरी ने कहा, “जब यह इमारत बनी थी तब सिस्मिक जोन दो में थी और आज वह क्षेत्र सिस्मिक जोन चार में है। यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है। हम परेशानी नहीं बढ़ाना चाहते लेकिन आपको पता है कि आप सीमा से आगे बढ़ रहे हैं।”

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत संसद की नई इमारत का निर्माण होना है, एक केंद्रीय सचिवालय बनना है, राष्ट्रपति भवन से राजपथ तक तीन किलोमीटर तक के क्षेत्र का पुनर्निर्माण किया जाना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री का नया आवास और कार्यालय तथा नया उपराष्ट्रपति ‘एन्क्लेव’ बनाया जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Old Parliament building unsafe, construction of new building and Central Vista will be completed on time: Hardeep Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे