सरकारी सूत्रों ने इस्लामिक सहयोग संगठन के भारत में मुसलमानों के उत्पीड़न के आरोप को बताया गलत, कहा- वैश्विक लड़ाई का संप्रदायीकरण नहीं करना चाहिए

By भाषा | Updated: April 23, 2020 20:58 IST2020-04-23T20:58:22+5:302020-04-23T20:58:22+5:30

ओआईसी भारत में मुसलमानों के उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिसको सरकारी सूत्रों ने गलत बताते हुए कहा है कि वैश्विक लड़ाई का ‘संप्रदायीकरण’ करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

OIC's Allegations of Harassment of Muslims in India Regrettable, Say Govt Sources | सरकारी सूत्रों ने इस्लामिक सहयोग संगठन के भारत में मुसलमानों के उत्पीड़न के आरोप को बताया गलत, कहा- वैश्विक लड़ाई का संप्रदायीकरण नहीं करना चाहिए

सरकारी सूत्रों ने ओआईसी के भारत में मुसलमानों के उत्पीड़न के आरोप को बताया गलत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत में ‘इस्लाम के प्रति घृणा’ के इस्लामिक सहयोग संगठन के आरोप दुखदायी हैं।सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत में मुसलमानों के उत्पीड़न के लगाए गए आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।

नई दिल्ली। भारत में ‘‘इस्लाम के प्रति घृणा’’ के इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के आरोप दुखदायी हैं और उसे कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का ‘‘संप्रदायीकरण’’ करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। यह बात गुरुवार को सरकार ने सूत्रों ने कही।

उन्होंने कहा कि ओआईसी का बयान ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत’’ है जिसमें भारत में मुसलमानों के उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ओआईसी को कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का संप्रदायीकरण नहीं करना चाहिए।

सूत्रों ने कहा कि अरब देशों के साथ भारत के संबंधों को क्षति पहुंचाने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है। भारत के कई हिस्सों में कोविड-19 का प्रसार करने के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों के बाद विभिन्न अरब देशों के प्रमुख नागरिकों ने ट्विटर पर गुस्सा जाहिर किया।

Web Title: OIC's Allegations of Harassment of Muslims in India Regrettable, Say Govt Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे