कोई भी नागरिक भूखा न सोए, यह सुनिश्चित करें अधिकारी: उप राज्यपाल सिन्हा

By भाषा | Updated: May 24, 2021 17:58 IST2021-05-24T17:58:20+5:302021-05-24T17:58:20+5:30

Officials should ensure that no citizen sleeps: Lieutenant Governor Sinha | कोई भी नागरिक भूखा न सोए, यह सुनिश्चित करें अधिकारी: उप राज्यपाल सिन्हा

कोई भी नागरिक भूखा न सोए, यह सुनिश्चित करें अधिकारी: उप राज्यपाल सिन्हा

जम्मू, 24 मई उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोविड-19 महामारी की वजह से प्रभावित लोगों के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की और कहा कि यह सुनिश्चित करना विभिन्न स्तर के अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि जम्मू-कश्मीर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।

जम्मू-कश्मीर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन का मूल्यांकन करने के लिए उप राज्यपाल ने इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और महामारी की वजह से प्रभावित समाज के विभिन्न तबकों को पहुंचाई जा रही मदद की विस्तृत जानकारी मांगी।

सिन्हा ने कहा कि मध्याह्न भोजन और अन्य पूरक पोषक भोजन की आपूर्ति ज़रूरतमंद लोगों को मिलती रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ दिहाड़ी, प्रवासी श्रमिकों के परिवारों का ध्यान रखें और महामारी की वजह से पैदा हुई दिक्कतों से निपटें।’’

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, ‘‘कोई भी भूखा न रहे, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। आपको जरूरतमंद सभी नागरिकों तक पहुंचना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials should ensure that no citizen sleeps: Lieutenant Governor Sinha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे