"अधिकारियों ने कहा, शीर्ष नेतृत्व के 'दबाव' में आपके पति और बेटे को जेल में डाल रहे हैं", जदयू विधायक बीमा भारती ने घेरा नीतीश सरकार को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 14, 2024 10:57 AM2024-02-14T10:57:31+5:302024-02-14T11:00:47+5:30

जदयू विधायक बीमा भारती ने दावा किया है कि सूबे के शीर्ष अधिकारियों ने 'दबाव' में आकर उनके पति और बेटे को गिरफ्तार किया है।

"Officials said, under 'pressure' from the top leadership, your husband and son are being put in jail", JDU MLA Bima Bharti cornered Nitish government | "अधिकारियों ने कहा, शीर्ष नेतृत्व के 'दबाव' में आपके पति और बेटे को जेल में डाल रहे हैं", जदयू विधायक बीमा भारती ने घेरा नीतीश सरकार को

फाइल फोटो

Highlightsजदयू विधायक बीमा भारती ने सनसनीखेज दावा करते हुए घेरा नीतीश सरकार को बीमा भारती ने कहा कि अधिकारियों ने 'दबाव' में उनके पति और बेटे को गिरफ्तार किया हैजदयू विधयाक ने कहा कि नीतीश सरकार में विधायकों को अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है

पटना:बिहार में नीतीश कुमार ने विधानसभा में बहुमत साबित करके मुख्यमंत्री की गद्दी पर अपनी बादशाहत को कायम रखा लेकिन उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड में चल रही भीतरखाने की सियासत अब भी गर्म है।

इस बीच जदयू विधायक बीमा भारती ने एक बेहद अजब और चौंकाने वाला बयान देकर सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दिया है। जदयू विधायक का दावा किया है कि सूबे के शीर्ष अधिकारियों ने 'दबाव' में आकर उनके पति और बेटे को गिरफ्तार किया है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार जदयू विधायक बीमा भारती ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे और पति को जेल में डाला गया है क्योंकि अधिकारियों पर शीर्ष नेतृत्व का भारी दबाव था। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार में उन्हीं की पार्टी के विधायकों को अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है।

बीमा भारती ने कहा, "सबने देखा कि किस तरह से मेरे बेटे और पति को जेल में डाल दिया गया। इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जेल में डालने के लिए ऊपर से दबाव था। आखिर वे यह कहकर क्या साबित करना चाहते हैं?"

इसके साथ उन्होंने नीतीश सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "सत्तारूढ़ नीतीश सरकार में उन्हीं की पार्टी के विधायकों को परेशान किया जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील कर रहूं कि इस पर गौर करें। हम जेडीयू के साथ हैं लेकिन पार्टी ने अपने विधायकों पर भरोसा खो दिया है, इसलिए ऐसा गलत हो रहा है।"

मालूम हो कि पुलिस ने जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे समेत कुल नौ लोगों को आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "आगामी त्योहार और चुनाव के मद्देनजर 11 फरवरी को पटना के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की देखरेख में सख्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।"

पुलिस के चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान हाथीदह थाना अंतर्गत राजेंद्र पुल के पास दो गाड़ियों पर कुछ संदिग्ध लोग आते दिखे। उन्हें रोककर तलाशी लेने पर दोनों गाड़ियों पर सवार लोगों के पास से हथियार, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि 'इस संबंध में आर्म्स मजिस्ट्रेट को सूचना दी गयी, जो आज दिनांक 12.02.24 को लगभग 12 बजे थाना आये और बरामद हथियारों का आकलन किया। जिसके बाद उक्त आर्म्स मजिस्ट्रेट के टाइप किये गये आवेदन के आधार पर अवधेश मंडल और उनके बेटे समेत कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: "Officials said, under 'pressure' from the top leadership, your husband and son are being put in jail", JDU MLA Bima Bharti cornered Nitish government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे