कुछ राज्यों के अधिकारी मध्य प्रदेश में आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर रोक रहे हैं : चौहान

By भाषा | Updated: April 20, 2021 00:18 IST2021-04-20T00:18:50+5:302021-04-20T00:18:50+5:30

Officials of some states are stopping the tanker of oxygen coming to Madhya Pradesh: Chauhan | कुछ राज्यों के अधिकारी मध्य प्रदेश में आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर रोक रहे हैं : चौहान

कुछ राज्यों के अधिकारी मध्य प्रदेश में आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर रोक रहे हैं : चौहान

भोपाल, 19 अप्रैल कोविड-19 रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मध्य प्रदेश में चल रही ऑक्सीजन की कमी के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आरोप लगाया कि कुछ राज्यों के अधिकारी उनके राज्यों से मध्य प्रदेश में आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अनुचित है एवं अपराध भी है।

हालांकि, उन्होंने किसी भी राज्य का नाम नहीं बताया।

चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितिया बनी हुई हैं, संकटकाल है। ऑक्सीजन संजीवनी है। ऐसे में कुछ राज्यों के अधिकारी ऑक्सीजन के टैंकर रोक रहे हैं, जो अनुचित है और अपराध भी है।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘कल (रविवार को) मध्यप्रदेश राज्य के ऑक्सीजन टैंकरों को अन्य राज्यों में कुछ अधिकारियों द्वारा रोका गया। इससे समय बर्बाद होता है और इस दौरान कुछ मरीजों की जान जाने का खतरा बना रहता है।’’

चौहान ने कहा, ‘‘मैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूँ कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो संजीवनी ऑक्सीजन के टैंकरों को अकारण रोक रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials of some states are stopping the tanker of oxygen coming to Madhya Pradesh: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे