लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने किया बदरीनाथ, केदारनाथ का दौरा

By भाषा | Updated: September 23, 2021 21:27 IST

Open in App

गोपेश्वर, 23 सितंबर प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार भास्कर खुल्बे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बृहस्पतिवार को बदरीनाथ पहुंचकर बद्रीशपुरी के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लान के अन्तर्गत प्रस्तावित विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बद्रीश व शेष नेत्र झील, तप्तकुण्ड, ब्रह्म कपाल, नारद कुंड, सुग्रीव शिला, अलकनंदा नदी तटों, साकेत तिराहा, अस्पताल, बस स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने पर जोर दिया।

इस दौरान खुल्बे और घिल्डियाल के साथ पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर सहित राज्य सरकार के अन्य अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर मास्टर प्लान के सलाहकार धर्मेश गंगानी ने इसके तहत प्रस्तावित कार्यों की उन्हें विस्तार से जानकारी दी।

खुल्बे ने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसमें बदरीनाथ धाम को एक छोटे स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की परिकल्पना है ताकि भविष्य में यहां आने वाले यात्रियों को बदरीनाथ धाम एवं मंदिर के दिव्य और भव्य स्वरूप की अनुभूति हो सके।

उन्होंने कहा कि भविष्य में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं और धाम की आधुनिक व्यवस्थाओं का समायोजन कर सुनियोजित ढंग से कार्य किए जाएंगे।

खुल्बे ने कहा कि स्थानीय निवासियों के सहयोग से बहुत जल्द ही बदरीनाथ में मास्टर प्लान के कार्य शुरू होंगे और तय समय पर प्रस्तावित कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।

इस दौरान खुल्बे, जावलकर एवं घिल्डियाल ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर देश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण के तहत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वनवे लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय/आगन्तुक भवन संबंधी निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे हैं जबकि दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास विकास कार्य तथा तीसरे चरण मे झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य किए जाने हैं।

इससे पूर्व, इन अधिकारियों ने केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं नितिन नवीन, पार्टी ने की स्वागत की भव्य तैयारी

कारोबारफॉक्सकॉन ने भारत में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही नई आईफोन फैक्ट्री में 30,000 नए कर्मचारियों को दी जॉब्स, जानें औसत मासिक सैलरी

विश्वBangladesh Political Crisis: उस्मान हादी की हत्या के बाद, जातीय श्रमिक शक्ति नेता मोतालेब शिकदर को सिर पर मारी गई गोली

भारतVIDEO: रायबरेली में सिगरेट लेने के लिए लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन? 10 म‍िनट तक क्रॉस‍िंग पर लगा रहा जाम

बॉलीवुड चुस्की2 अक्टूबर को लौटेगा विजय सलगांवकर, अजय देवगन ने किया 'दृश्यम 3' का ऐलान

भारत अधिक खबरें

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

भारतभारतीय एथलेटिक्स 2025ः नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की दूरी हासिल की?, डोपिंग डंक भी डसता रहा, इन खिलाड़ी पर गाज?

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो