ओड़िशा कोविड-19 टीकों की खरीद के लिए निकालेगा वैश्विक निविदा
By भाषा | Updated: May 10, 2021 20:49 IST2021-05-10T20:49:09+5:302021-05-10T20:49:09+5:30

ओड़िशा कोविड-19 टीकों की खरीद के लिए निकालेगा वैश्विक निविदा
भुवनेश्वर, 10 मई कोविड-19 टीकों की भारी किल्लत से जूझ रही ओड़िशा सरकार ने अपनी पूरी आबादी के टीकाकरण के वास्ते टीका खरीदने के लिए सोमवार को वैश्विक निविदा निकालने का फैसला किया।
मुख्य सचिव एस सी महापात्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने अपनी एक बैठक में यह निर्णय लिया।
महापात्रा ने कहा, ‘‘ यह महसूस किया गया कि टीकाकरण ही लोगों की बेशकीमती जान बचाने का सबसे अच्छा मार्ग है। इसलिए, मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार को वैश्विक निविदा निकालने और यथाशीघ्र टीके हासिल करने की अनुमति दी।’’
उन्होंने कहा कि दुनिया में जाने-माने विनिर्माताओं द्वारा बनाये जा रहे सबसे अच्छे टीके की खरीद कैसे की जाए-- इस पर सुझाव देने के लिए शीघ्र ही तकनीकी समिति बनायी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।