ओडिशा करेगा टीकाकरण अभियान तेज, सरकार का 21 जून से रोजाना तीन लाख खुराक लगाने का लक्ष्य

By भाषा | Updated: June 20, 2021 17:37 IST2021-06-20T17:37:45+5:302021-06-20T17:37:45+5:30

Odisha will intensify vaccination campaign, government aims to administer three lakh doses daily from June 21 | ओडिशा करेगा टीकाकरण अभियान तेज, सरकार का 21 जून से रोजाना तीन लाख खुराक लगाने का लक्ष्य

ओडिशा करेगा टीकाकरण अभियान तेज, सरकार का 21 जून से रोजाना तीन लाख खुराक लगाने का लक्ष्य

भुवनेश्वर, 20 जून कोविड-19 के रोजाना तीन लाख टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए ओडिशा सरकार ने रविवार को जिला प्रशासनों से जरूरी इंतजाम करने को कहा।

स्वास्थ्य विभाग ने जिला एवं नगर निगम प्रशासनों को भेजे पत्र में उन्हें सोमवार से टीकाकरण अभियान तेज करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के महापात्र ने इस पत्र में संबंधित अधिकारियों से कहा, ‘‘ आपसे 21 जून से अपने अपने जिले में इस निर्धारित रोजाना लक्ष्य को हासिल करने के लिए तद्नुसार योजना बनाने का अनुरोध किया जाता है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य ने 16 जनवरी से अबतक टीके की 96.77 लाख से अधिक खुराक लगायी हैं, जिनमें 17 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं, अब राज्य का लक्ष्य यथासंभव कम से कम समय में 18 साल से अधिक उम्र के 3.09 करोड़ लोगों को टीका लगाने का है।

महापात्र ने कहा, ‘‘फिलहाल राज्यभर में रोजाना औसतन डेढ़ लाख से भी कम खुराक लगायी जाती हैं। केंद्र हमारी खपत एवं बर्बादी दर के आधार पर राज्य को टीके की आपूर्ति करेगा।’’

संशोधित रणनीति के तहत जिला प्रशासन को 21 जून से सभी प्रखंडों एवं शहरी स्थानीय निकायों में टीकाकरण अभियान तेज करने तथा टीके के उपलब्ध भंडार का यथाशीघ्र उपयोग करने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha will intensify vaccination campaign, government aims to administer three lakh doses daily from June 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे