ओडिशा : ग्रामीणों ने जिंदल के प्रस्तावित स्टील कारखाने के स्थल पर प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: December 21, 2021 00:09 IST2021-12-21T00:09:16+5:302021-12-21T00:09:16+5:30

ओडिशा : ग्रामीणों ने जिंदल के प्रस्तावित स्टील कारखाने के स्थल पर प्रदर्शन किया
पारादीप (ओडिशा), 20 दिसंबर राज्य के जगतसिंहपुर जिले में ग्रामीणों ने जिंदल स्टील वर्क्स लिमिटेड के कारखाने के प्रस्तावित स्थल के आसपास प्रदर्शन किया और प्रशासन को संयंत्र के लिए जमीन तय करने से रोकने के लिए ना सिर्फ गांव के चारों ओर गड्ढे खोदे बल्कि बांस की बल्लियां भी लगा दीं।
प्रशासन ने धिंकिया गांव के कुछ हिस्से को काट कर महाला गांव बनाया है। गौरतलब है कि करीब एक दशक पहले दक्षिण कोरियाई स्टील कंपनी पोस्को द्वारा यहां संयंत्र लगाए जान के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया था।
एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने धिंकिया के अलावा अन्य गांवों से जिंदल स्टील को जमीन देने की योजना बनायी है।
स्थानीय राजस्व अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना के लिए धिंकिया गांव से किसी को नहीं हटना पड़ेगा, लेकिन ग्रामीण गांव के बंटवारे का विरोध कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।