ओडिशा रेल हादसाः दोनों ट्रेन पूरी तरह से भरी हुई थीं, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिंदगी में कभी नहीं देखीः टीएमसी सांसद

By अनिल शर्मा | Updated: June 3, 2023 07:07 IST2023-06-03T07:03:56+5:302023-06-03T07:07:32+5:30

Odisha train accident: TMC सांसद डोला सेन ने हादसे पर भारी मन से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी। दोनों यात्री ट्रेनें पूर तरह से भरी हुईं थीं। दोनों ट्रेनों में मिलाकर 3000-4000 लोगों के होने की आशंका है।

Odisha train accident Both trains were fully loaded never seen such unfortunate incident in life TMC MP | ओडिशा रेल हादसाः दोनों ट्रेन पूरी तरह से भरी हुई थीं, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिंदगी में कभी नहीं देखीः टीएमसी सांसद

ओडिशा रेल हादसाः दोनों ट्रेन पूरी तरह से भरी हुई थीं, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिंदगी में कभी नहीं देखीः टीएमसी सांसद

Highlightsरेल हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीम बचाव कार्य में जुटी हैं।हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई गई है। करीब 1000 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया।

Odisha train accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए तीन ट्रेन से जुड़े भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई गई है। करीब 1000 लोग घायल हुए हैं। 

TMC सांसद डोला सेन ने हादसे पर भारी मन से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी। दोनों यात्री ट्रेनें पूर तरह से भरी हुईं थीं। दोनों ट्रेनों में मिलाकर 3000-4000 लोगों के होने की आशंका है। टीएमसी सांसद ने कहा कि  हमारी (पश्चिम बंगाल) मुख्यमंत्री के कल सुबह आ सकती हैं। ममता बनर्जी ने मिदनापुर से SDO, SDPO, ADM, डॉक्टर आदि को भेजा है। अभी तक मृतकों की संख्या 207 हुई है लेकिन हमें लग रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ेगा क्योंकि अभी ट्रेन के नीचे से लोगों को नहीं निकाला गया है।

 ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार रात को बालासोर रवाना हो गए। प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘रेल हादसे के मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बालासोर के लिए रवाना हो रहा हूं।’’ ओडिशा से संबंध रखने वाले धर्मेंद्र प्रधान मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सदस्य हैं। 

रद्द ट्रनों की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि सात ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।  12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। 

 रेल हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीम बचाव कार्य में जुटी हैं, जबकि छह और टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नौ टीम में करीब 240 कर्मी हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) अतुल करवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बल की कई टीम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय से काम कर रही हैं।

Web Title: Odisha train accident Both trains were fully loaded never seen such unfortunate incident in life TMC MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे