ओडिशा के विधायक ने लोकायुक्त के खिलाफ उच्च न्यायालय में दायर की अवमानना याचिका
By भाषा | Updated: August 12, 2021 01:03 IST2021-08-12T01:03:04+5:302021-08-12T01:03:04+5:30

ओडिशा के विधायक ने लोकायुक्त के खिलाफ उच्च न्यायालय में दायर की अवमानना याचिका
कटक, 11 अगस्त ओडिशा के विधायक प्रदीप कुमार पाणिग्रही ने बुधवार को कहा कि अदालत के कथित तौर पर दो जाली आदेशों का इस्तेमाल करने को लेकर उन्होंने राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजीत कुमार के खिलाफ अवमानना कार्रवाई शुरू कराने के लिए उड़ीसा उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है।
पाणिग्रही और उनके वकील पीतांबर आचार्य ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य के लोकायुक्त सचिव मानस रंजन त्रिपाठी के खिलाफ भी अवमानना याचिका दायर की गई है। उन्होंने दावा किया कि लोकायुक्त ने फरवरी और अप्रैल में पारित उच्च न्यायालय के दो आदेशों को चुनौती देते हुए मई में उच्चतम न्यायालय में एक विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर की थी।
उनके वकील ने आरोप लगाया कि एसएलपी में लोकायुक्त और उनके सचिव ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के जाली और मनगढ़ंत आदेशों को संलग्न किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।