ओडिशा : पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By भाषा | Updated: July 3, 2021 16:48 IST2021-07-03T16:48:02+5:302021-07-03T16:48:02+5:30

Odisha: Man commits suicide by hanging after killing wife and daughter | ओडिशा : पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ओडिशा : पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पारादीप (ओडिशा), तीन जुलाई ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जगतसिंहपुर सदर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार साहू ने बताया कि यह घटना जोटा चांदपटना गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व्यक्ति की पत्नी और बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल बेटी की एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी ने कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक इस घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है, लेकिन सही कारण का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: Man commits suicide by hanging after killing wife and daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे