ओडिशा सरकार संबलपुर में तीन एकलव्य स्कूलों की स्थापना करेगी

By भाषा | Updated: March 14, 2021 10:11 IST2021-03-14T10:11:14+5:302021-03-14T10:11:14+5:30

Odisha government will set up three Eklavya schools in Sambalpur | ओडिशा सरकार संबलपुर में तीन एकलव्य स्कूलों की स्थापना करेगी

ओडिशा सरकार संबलपुर में तीन एकलव्य स्कूलों की स्थापना करेगी

संबलपुर (ओडिशा), 14 मार्च ओडिशा सरकार ने संबलपुर जिले में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए एकलव्य मॉडल पर तीन आवसीय स्कूलों की स्थापना करने का फैसला किया है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन स्कूलों को जिले के आदिवासी बहुल जमनकीरा, बामरा और जुजूमुरा प्रखंडों में स्थापित किया जाएगा।

संबलपुर जिला कल्याण अधिकारी गीतांशु दास ने बताया कि स्कूल की इमारत केंद्र सरकार द्वारा बनाई जाएगी जिससे दूरदराज के आदिवासी बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके।

उन्होंने बताया कि बामरा और जमनकीरा प्रखंड में स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि जुजूमुरा प्रखंड में प्रस्तावित स्कूल के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है।

अधिकारी ने बताया कि तीन साल के भीतर काम पूरा होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि जिले के कुछिंदा प्रखंड में एक एकलव्य स्कूल है जिसमें पढ़ाई हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government will set up three Eklavya schools in Sambalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे