ओडिशा : कालाहांडी में हर्षोल्लास से मनाया गया ‘सप्तपुरी अमावस्या’ का पर्व
By भाषा | Updated: September 7, 2021 10:52 IST2021-09-07T10:52:15+5:302021-09-07T10:52:15+5:30

ओडिशा : कालाहांडी में हर्षोल्लास से मनाया गया ‘सप्तपुरी अमावस्या’ का पर्व
भवानीपटना, सात सितंबर ओडिशा के कालाहांडी जिले में सप्तपुरी अमावस्या का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो दिन तक चलने वाला यह त्योहार सोमवार से शुरू हुआ।
पहले इस त्योहार को पूरे कालाहांडी में मनाया जाता था और इसे पारंपरिक बाल दिवस माना जाता था लेकिन अब यह पर्व ग्रामीण इलाकों तक ही सीमित है।
इस दिन घरों में बच्चों के लिए परंपरागत मिठाईयां, ‘खाजा’ जैसे पकवान बनाए जाते हैं। इसमें कुल देवी-देवताओं की पूजा की जाती है और बच्चों को सजाधजा कर खेलने भेजा जाता है।
इस दिन बच्चे टेराकोटा और लकड़ी से बने बैल, घोड़े और हाथी को खींचते हैं जो सूखे मेवों और फूलों से लदे होते हैं। ऐसी मान्यता है कि पुराने जमाने में क्षेत्र के व्यवसायी बैल, हाथी आदि पर अपना सामान लाद कर इस दिन दूर दराज की यात्रा पर रवाना होते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।