ओडिशा में 7 हाथियों की मौत पर 9 अधिकारी बर्खास्त, सीएम ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 28, 2018 10:54 IST2018-10-28T10:54:19+5:302018-10-28T10:54:19+5:30

सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) जितेंद्र दास ने बताया कि सदर वन रेंज में गांव के पास से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था और इनमें से सात हाथी 11 किलोवाट की बिजली लाइन के संपर्क में आ गये। 

Odisha: death of 7 elephants after electrocution in Dhenkanal, government suspended 9 officials | ओडिशा में 7 हाथियों की मौत पर 9 अधिकारी बर्खास्त, सीएम ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

ओडिशा में 7 हाथियों की मौत पर 9 अधिकारी बर्खास्त, सीएम ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

धेनकनाल जिले में कामलंगा गांव के नजदीक बिजली का करंट लगने से साथ हाथियों की मौत पर 9 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा केंद्रीय विद्युत आपूर्ति यूटिलिटी के एक जूनियर इंजीनियर को निकाल दिया गया है। 

बर्खास्त किए गए अधिकारियों में राज्य सरकार के 6 अधिकारी और वन विभाग के तीन अधिकारी हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है। बिजली की तार के संपर्क में आने से शनिवार को सात हाथियों की मौत हो गई थी।


सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) जितेंद्र दास ने बताया कि सदर वन रेंज में गांव के पास से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था और इनमें से सात हाथी 11 किलोवाट की बिजली लाइन के संपर्क में आ गये। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह पांच हथिनी और एक हाथी शावक समेत सात हाथियों को मरा हुआ देखा और इसकी सूचना वन्य अधिकारियों को दी। यह घटना स्पष्ट रूप से बिजली की तारों के नीचे तक झुके होने के कारण हुई। 

तीन हाथियों के शव सड़क पर पड़े हुए थे और चार अन्य नहर के भीतर पड़े हुए थे। यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड पास के धान के खेत से कैनल रोड की तरफ बढ़ रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि धेनकनाल के वनमंडल अधिकारी सुदर्शन पात्रा और एसीएफ दास सहित सभी वरिष्ठ वनाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। 

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर

Web Title: Odisha: death of 7 elephants after electrocution in Dhenkanal, government suspended 9 officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे