पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक- तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं
By मनाली रस्तोगी | Updated: May 11, 2023 17:56 IST2023-05-11T17:54:23+5:302023-05-11T17:56:00+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "जहां तक मेरा संबंध है, तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है।"

(फोटो क्रेडिट- ANI)
नई दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को तीसरे मोर्चे की संभावना को खारिज कर दिया। नवीन पटनायक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीएम से मुलाकात के बाद पटनायक ने कहा, "जहां तक मेरा संबंध है, तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है।"
#WATCH | Delhi: There is no possibility of a Third front as far as I am concerned: Odisha CM Naveen Patnaik after his meeting with PM Narendra Modi pic.twitter.com/dRr1fxsiYm
— ANI (@ANI) May 11, 2023
पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात पर पटनायक ने कहा कि उन्होंने पुरी में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित ओडिशा की मांग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "मैं पीएम से मिला और हमने उड़ीसा की मांग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मैंने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बात की थी जिसे हमें पुरी में स्थापित करना है, भुवनेश्वर में अब बहुत अधिक ट्रैफिक हो रहा है इसलिए हम एक विस्तार चाहते हैं।"
Delhi | I met the PM and we discussed issues related to Orissa’s demand. I spoke for the International Airport that we have to set up in Puri, Bhubaneswar is getting too much traffic now that’s why we want an expansion. The PM said that he will definitely help in every way… pic.twitter.com/49bglGTbWe
— ANI (@ANI) May 11, 2023
उन्होंने ये भी कहा, "पीएम ने कहा कि वह निश्चित रूप से हर संभव मदद करेंगे।" बता दें कि पटनायक ने इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पूर्व 30 मई, 2022 को मोदी से मुलाकात की थी। मालूम हो, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक चार दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। पटनायक ने दिल्ली रवाना होने से एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।