ओडिशा के मुख्यमंत्री ने केंदू श्रमिकों के लिए 92.37 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की

By भाषा | Updated: January 12, 2021 12:31 IST2021-01-12T12:31:14+5:302021-01-12T12:31:14+5:30

Odisha Chief Minister Announces Financial Assistance of Rs 92.37 Crore for Kendu Workers | ओडिशा के मुख्यमंत्री ने केंदू श्रमिकों के लिए 92.37 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने केंदू श्रमिकों के लिए 92.37 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की

भुवनेश्वर, 12 जनवरी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंदू के पत्ते तोड़ने वालों और इससे जुड़े अन्य श्रमिकों के कल्याण के लिए 92.37 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को केंदू पत्ते से जुड़े कार्यों में लगे हुए लोगों के कल्याण की समीक्षा करते हुए यह घोषणा की, जिनमें ज्यादातर आदिवासी लोग हैं।

उन्होंने कहा कि कुल राशि में से, 59.78 करोड़ रुपये बोनस के रूप में वितरित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से राज्य सरकार ने केंदू पत्ते के व्यापार में लगे लोगों को बोनस देने का प्रावधान किया है।

पटनायक ने यह भी घोषणा की कि केंदू श्रमिक की मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में सहायता राशि एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये की जाएगी।

केंदू पत्ते का इस्तेमाल मुख्य रूप से बीड़ी बनाने में होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha Chief Minister Announces Financial Assistance of Rs 92.37 Crore for Kendu Workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे