घटिया सड़क बनने पर आदिवासी इंजीनियर को उठक-बैठक लगवाने वाला BJD विधायक गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 25, 2019 07:48 AM2019-06-25T07:48:04+5:302019-06-25T07:48:04+5:30

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि घटिया सड़क निर्माण कार्य के चलते पटनागढ़ विधायक ने जयकांत साबर को सरेआम सजा दी और प्रभारी इंजीनियर को उन्हें थप्पड़ मारने को भी कहा.

Odisha: BJD MLA Saroj Kumar Meher arrested for forcing tribal engineer to do sit ups | घटिया सड़क बनने पर आदिवासी इंजीनियर को उठक-बैठक लगवाने वाला BJD विधायक गिरफ्तार

File Photo

ओडिशा पुलिस ने बीजू जनता दल (बीजद) के नवनिर्वाचित विधायक सरोज कुमार मेहर को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासी समुदाय के एक कनिष्ठ अभियंता को सरेआम उठक-बैठक करने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया. यह घटना इस महीने की शुरुआत में सामने आई जब इसका एक कथित वीडियो वायरल हो गया था जिसमें विधायक पीडब्ल्यूडी अभियंता से सरेआम उठक-बैठक करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं.

यह घटना पांच जून को पटनागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुई थी. घटना को लेकर पूरे राज्य में आक्रोश फैलने के बाद बोलांगीर के कलेक्टर अरिंदम दकुआ ने उप-कलेक्टर को मामले की जांच के आदेश दिए.

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि घटिया सड़क निर्माण कार्य के चलते पटनागढ़ विधायक ने जयकांत साबर को सरेआम सजा दी और प्रभारी इंजीनियर को उन्हें थप्पड़ मारने को भी कहा. मंगलवार दोपहर पुलिस ने विधायक को नुआपाड़ा के एक होटल से गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए उन्हें बोलांगीर लेकर आई.

हालांकि विधायक ने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी और तर्क दिया कि उन्हें लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए इंजीनियर से उठक-बैठक करवानी पड़ी.

Web Title: Odisha: BJD MLA Saroj Kumar Meher arrested for forcing tribal engineer to do sit ups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे