Odisha accident: कृपया सीबीआई जांच पूरी होने का इंतजार करें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- सच सामने आना जरूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2023 20:00 IST2023-06-21T19:54:15+5:302023-06-21T20:00:11+5:30

Odisha accident: तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम 292 लोगों की मौत हो गई, जबकि 900 से अधिक लोग घायल थे।

Odisha accident Please wait for CBI probe to be complete Railway Minister Ashwini Vaishnaw on reason Truth needs to come out | Odisha accident: कृपया सीबीआई जांच पूरी होने का इंतजार करें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- सच सामने आना जरूरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं।

Highlightsरसंचार पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सुरक्षा अभ्यास (ड्रिल) पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए थे।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं।

Odisha accident:ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के कारणों के सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘कृपया सीबीआई जांच पूरी होने का इंतजार करें।’’ सच सामने आना जरूरी है। वैष्णव ने मंगलवार को ओडिशा के बाहानगा का दौरा किया था, जहां हाल में तीन ट्रेन से जुड़ी दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हो गई थी।

उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की। राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए वैष्णव बालासोर जिले के बाहानगा गए और उन लोगों से मिले, जिन्होंने दो जून को दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया था। मंत्री ने कुछ स्थानीय लोगों को सम्मानित भी किया।

वैष्णव ने कहा कि बाहानगा के विकास के लिए उनकी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी, वहीं क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए रेलवे के कोष से एक करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘रेल हादसे के बाद जिस तरह से बाहानगा के लोगों ने बचाव अभियान में मदद की, वह वाकई काबिले तारीफ है। मैं यहां उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देने आया हूं।’’

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद बचाव एवं राहत कार्य की समीक्षा कर दिल्ली लौटे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि वह शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी ज़ोनल रेलवे के महाप्रबंधकों से बात करेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में रेलवे नेटवर्क में ‘सिग्नल’ सुविधा तथा दूरसंचार पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सुरक्षा अभ्यास (ड्रिल) पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए।

Web Title: Odisha accident Please wait for CBI probe to be complete Railway Minister Ashwini Vaishnaw on reason Truth needs to come out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे