ब्रेकिंग न्यूज: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को गुजरात से ओडिशा के लिए ले जा रही बस पलटी, एक की मौत, कई घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2020 22:01 IST2020-05-02T21:58:31+5:302020-05-02T22:01:59+5:30
दक्षिणी रेंज के डीआईजी सत्यब्रत भोई ने बताया कि इस घटना में एक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। वहीं, उन्होंने बताया कि 40 से अधिक लोगों को बचाया गया है।

ब्रेकिंग न्यूज: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को गुजरात से ओडिशा के लिए ले जा रही बस पलटी, एक की मौत, कई घायल
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को गुजरात से ओडिशा ले जा रही बस पटल गई। इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गई और कई लोग घायल हो गये है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुजरात के सूरत से ओडिशा के बेरहामपुर में फंसे प्रवासियों को ले जा रही एक बस आज फूलबनी और बेरहामपुर के बीच कलिंगा घाट के पास पलट गई।
दक्षिणी रेंज के डीआईजी सत्यब्रत भोई ने बताया कि इस घटना में एक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। वहीं, उन्होंने बताया कि 40 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
Odisha: A bus carrying stranded migrants from Surat in Gujarat to Berhampur in Odisha, overturned near Kalinga Ghat in between Phulbani & Berhampur, today. Southern Range DIG Satyabrata Bhoi says,"one died and another injured in the incident. Over 40 persons have been rescued." pic.twitter.com/KJwP1AndZl
— ANI (@ANI) May 2, 2020
ओडिशा में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, कुल मामले 154 हुए
ओडिशा के जाजपुर जिले में दो महिलाओं समेत पांच लोग कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 154 हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नए मरीज हाल में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लौटे थे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ये सभी पृथक केंद्र में थे और उनमें लक्षण नहीं थे।
उन्होंने कहा कि इन नए मरीजों के साथ जाजपुर जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या 45 हो गई है जो एक “नए हॉटस्पॉट” के तौर पर उभरा है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में 55 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और संक्रमित लोगों की कुल संख्या फिलहाल 98 है। ओडिशा में इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में शुक्रवार तक कुल 36,593 नमूनों की जांच की गई है। इन कुल मामलों में से सबसे ज्यादा 47 मामले खुर्दा जिले के भुवनेश्वर से हैं।