Covid-19: लगातार चौथे दिन किया गया 1 लाख कोरोना टेस्ट, देश में अब तक किया जा चुका है 27.55 लाख टेस्ट

By सुमित राय | Updated: May 22, 2020 16:47 IST2020-05-22T16:41:23+5:302020-05-22T16:47:54+5:30

देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 27.55 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं और 1.18 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

oday has been the 4th day when more than 1 lakh tests have been done in one day, says Dr Raman R Gangakhedkar | Covid-19: लगातार चौथे दिन किया गया 1 लाख कोरोना टेस्ट, देश में अब तक किया जा चुका है 27.55 लाख टेस्ट

डॉक्टर रमन आर गंगाखेडकर ने बताया देश में अब तक 27.55 लाख टेस्ट किया जा चुका है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsदेशभर में कोरोना वायरस के 27 लाख 55 हजार 714 टेस्ट किए गए हैं। देश में कोविड-19 के 18287 टेस्ट प्राइवेट लैब में किए गए हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 1.18 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि आज लगातार चौथे दिन 1 लाख टेस्ट किया गया और अब तक 27.55 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।

आईसीएमआर के डॉक्टर रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि आज लगातार चौथे दिन देश में 1 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आज दोपहर 1 बजे तक देशभर में 27 लाख 55 हजार 714 टेस्ट किए गए हैं। 18287 टेस्ट प्राइवेट लैब में किए गए हैं।"

देशभर में 118447 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 118447 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3583 लोगों की मौत हो चुकी है और 48533 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और अभी भारत में कोरोना वायरस के 66330 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: oday has been the 4th day when more than 1 lakh tests have been done in one day, says Dr Raman R Gangakhedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे