COVID-19: महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख के पार

By भाषा | Updated: May 17, 2021 10:32 IST2021-05-17T10:00:41+5:302021-05-17T10:32:05+5:30

Number of people infected with corona virus in Thane, Maharashtra crosses five lakh | COVID-19: महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख के पार

कोरोना वायरस

Highlightsठाणे जिले में कोविड-19 के 1,314 नए मामलेसंक्रमितों की कुल संख्या 5,00,825 हो गयीठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,314 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 5,00,825 हो गयी है। जिले में संक्रमण से 49 और लोगों की मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है। कोरोना वायरस के कारण अब तक 8,476 लोगों ने जान गंवाई है।

जिला प्रशासन ने ठीक हो चुके लोगों और उपचाराधीन मरीजों की संख्या के विवरण नहीं मुहैया कराए हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,03,359 हो गयी है जबकि संक्रमण से 1878 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of people infected with corona virus in Thane, Maharashtra crosses five lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे