कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 4.60 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Published: December 1, 2020 11:07 PM2020-12-01T23:07:58+5:302020-12-01T23:07:58+5:30

Number of patients under treatment of Kovid-19 4.60 percent of total infected: Ministry of Health | कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 4.60 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 4.60 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, एक दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है और यह कुल संक्रमितों का महज 4.60 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अब तक कुल 14.13 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है और संक्रमण दर 11 नवंबर के 7.15 प्रतिशत की तुलना में कम होकर एक दिसंबर को 6.99 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने कहा कि भारत अब भी उन देशों में शामिल है जिनमें प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड-19 संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में पिछले माह के दौरान उपचाररत मरीजों की संख्या में कमी आई है।

मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और 4,35,603 मरीज उपचाराधीन हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 31,118 नए मामले आए।

केरल, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगगढ़ जैसे राज्यों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी है जबकि उत्तराखंड, गुजरात, असम और गोवा में मरीजों की संख्या बढ़ी है।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 31,118 मामले आए जबकि 41,985 मरीज ठीक हो गए। अब तक 88,89,585 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत हो गयी है।

स्वस्थ होने वाले मरीजों में से 76.82 प्रतिशत रोगी 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के थे। केरल में सबसे ज्यादा 6055 मरीज ठीक हो गए। दिल्ली में 5824 मरीज ठीक हो गए।

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के 77.79 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से आए। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 3837 मामले आए । दिल्ली में 3726 और केरल में 3382 मामले आए।

पिछले 24 घंटे में 482 मरीजों की मौत हो गयी। इनमें से 81.12 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के थे। दिल्ली में 108 मरीजों की मौत हो गयी। महाराष्ट्र में 80 और पश्चिम बंगाल में 48 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

देश में संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 94,62,809 हो गयी। संक्रमण के कारण 482 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,37,621 हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of patients under treatment of Kovid-19 4.60 percent of total infected: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे