अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

By भाषा | Updated: September 7, 2021 11:46 IST2021-09-07T11:46:33+5:302021-09-07T11:46:33+5:30

Number of patients recovering from Kovid-19 increased in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

ईटानगर, सात सितंबर अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को 124 लोग कोविड-19 से उबरे जबकि 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इन नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,408 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि अब तक कम से कम 52,507 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि स्वस्थ होने की दर मामूली रूप से सुधरकर 98.31 प्रतिशत हो गई जो एक दिन पहले 98.21 प्रतिशत थी। जाम्पा ने बताया कि पिछले दो दिनों में संक्रमण से दो महिलाओं समेत तीन मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 267 हो गई है।

ये मौतें वेस्ट सियांग, लोअर सुबनसिरी और तवांग में हुईं। एसएसओ ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 634 उपचाराधीन रोगी हैं। राज्य में संक्रमण दर 1.86 प्रतिशत है।

एसएसओ ने बताया कि राज्य में अब तक 10,77,021 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है जिसमें सोमवार को हुई 3750 नमूनों की जांच भी शामिल है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक कुल 10,05,171 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of patients recovering from Kovid-19 increased in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे