दिल्लीः अगस्त में कोरोना की जांच घटी, अधिकारियों ने कहा स्थिति में सुधार से ऐसा हुआ

By भाषा | Updated: August 18, 2020 05:52 IST2020-08-18T05:52:21+5:302020-08-18T05:52:21+5:30

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए जांच हो रही है। दिल्ली में एक अगस्त को 18,000 से ज्यादा जांच हुई जबकि दो अगस्त को 12,730, तीन अगस्त को 10,133 और चार अगस्त को 9,295 जांच हुई। 

Number of Covid tests in Delhi goes down in August | दिल्लीः अगस्त में कोरोना की जांच घटी, अधिकारियों ने कहा स्थिति में सुधार से ऐसा हुआ

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में जुलाई की तुलना में अगस्त में कोविड-19 की कम जांच हुई। सरकार का कहना है कि संक्रमण के मामले घटने के कारण जांच भी घटी है ।दिल्ली में एक से 15 अगस्त के बीच कोविड-19 की 2.58 लाख जांच की गयी जबकि समान अवधि में जुलाई में 3.13 लाख जांच हुई थी।

नई दिल्लीः दिल्ली में जुलाई की तुलना में अगस्त में कोविड-19 की कम जांच हुई। सरकार का कहना है कि संक्रमण के मामले घटने के कारण जांच भी घटी है । दिल्ली में एक से 15 अगस्त के बीच कोविड-19 की 2.58 लाख जांच की गयी जबकि समान अवधि में जुलाई में 3.13 लाख जांच हुई थी। दिल्ली में 16 से 31 जुलाई के बीच 2.96 लाख से ज्यादा जांच हुई। 

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह कहना गलत होगा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में जांच घटा दी गयी है। हम समुचित जांच कर रहे हैं। कुछ समय अवधि में उतार-चढाव हो सकता है लेकिन कुल मिलाकर हम पिछले महीनों से अब तक रोजाना 19,000-20,000 जांच कर रहे हैं।’’ 

अधिकारी ने कहा कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के कारण अगस्त में कुछ दिन कम जांच हुई। अधिकारी के मुताबिक जब तक बहुत जरूरी ना हो लोग त्योहार के दौरान कोविड-19 की जांच कराने के लिए नहीं गए। इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी कम जांच हुई। 

अधिकारी ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए जांच हो रही है। दिल्ली में एक अगस्त को 18,000 से ज्यादा जांच हुई जबकि दो अगस्त को 12,730, तीन अगस्त को 10,133 और चार अगस्त को 9,295 जांच हुई। 

Web Title: Number of Covid tests in Delhi goes down in August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे