आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार

By भाषा | Updated: August 20, 2021 19:40 IST2021-08-20T19:40:00+5:302021-08-20T19:40:00+5:30

number of corona virus infected in andhra pradesh crosses 20 lakh | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,435 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर 20,00,038 हो गई है। वहीं, महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 13,702 हो गई है। राज्य में 12 मार्च 2020 को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था। आंध्र में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख तक पहुंचने में 13 महीने से अधिक समय लगा जबकि इसके बाद केवल चार महीनों में ही यह संख्या बढ़कर 20 लाख हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,695 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,70,864 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,472 रह गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.5 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों में चित्तूर में 199, एसपीएस नेल्लोर में 190, पूर्वी गोदावरी में 178, कृष्णा में 175, पश्चिम गोदावरी में 154, गुंटूर में 133 और प्रकाशम में 109 नये मामले दर्ज किए गए। चित्तूर, कृष्णा और प्रकाशम जिलों में कोविड-19 से दो-दो मरीजों की मौत हुई। राज्य के शेष 10 जिलों से किसी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: number of corona virus infected in andhra pradesh crosses 20 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे