नयी दिल्ली, दो फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल अप्रैल महीने में देश में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या 62,458 थी जो इस साल 28 जनवरी तक बढ़कर 1,57,344 हो गई है।
उनके मुताबिक इसी अवधि के दौरान देश में आईसीयू बिस्तरों की संख्या 27,360 से बढ़कर 36,008 हो गई है।
राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में चौबे ने बताया कि पिछले साल 21 अप्रैल तक देश में कुल 13,158 वेंटिलेटर थे जिनकी संख्या अब बढ़कर 23,619 हो गई हैं।
चौबे ने कोविड-19 के पश्चात वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और आईसीयू आदि की उपलब्धता की दृटि से देश में स्वास्थ्य अवसंरचना में हुए सुधार से संबंधित एक सवाल के जवाब में उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के पश्चात खतरे के निवारण, पहचान और चुनौती को प्रतिक्रिया के उद्देश्य से मंत्रिमंडल ने ने 22 अप्रैल 2020 को भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तत्परता पैकेज को मंजूरी दी थी।
चौबे ने कहा कि इस पैकेज के तहत, राज्यों को केवल जन स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार के लिए सहायता प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य और अस्पताल राज्य का विषय है। इसलिए अस्पताल सहित स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकारों की है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि केंद्र सरकार जन स्वास्थ्य प्रणाली को सुधारने के लिए राज्यों को मदद करती है।
चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कमियों को पूरा करने के लिए राज्यों को कार्यक्रम क्रियान्वयन योजना में छूट प्रदान की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।