देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5 लाख से नीचे, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 738 मौत

By वैशाली कुमारी | Updated: July 3, 2021 16:35 IST2021-07-03T16:35:57+5:302021-07-03T16:35:57+5:30

भारत में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 5 लाख से भी कम हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 44111 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 57473 लोग इस महामारी से पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। 

Number of active cases of corona in the country is below 5 lakh, 738 deaths due to corona infection in 24 hours | देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5 लाख से नीचे, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 738 मौत

देश में तेजी के साथ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Highlightsशुक्रवार को 3888643 लोगों का टीकाकरण किया गया था।देश में 34.41 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन ‌किया जा चुका है। 18 से 44 वर्ष के 9,61,89,940 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है, 23,73,507 लोगों को दूसरी‌ डोज भी लग चुकी है।

महामारी कोविड-19 नामक कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में थम चुकी। लॉकडाउन और कोरोना कर्फ़्यू के  चलते कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लग चुकी है।

 भारत में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 5 लाख से भी कम हो गई है। पिछले 24 घंटो में देश में 44111 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 57473 लोग इस महामारी से पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस के चलते  देश में 729 लोगों की जान गई है। वहीं, अब तक देश में कोरोना वायरस की वजह से हुई मौतों की बात करें तो देश में अब तक 401050 मौतें हो चुकी हैं, जबकि इतने लोग  2,96,05,779 अब तक कोरोना वायरस से स्वस्थ हो चुके हैं ।

 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 3,05,02,362 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक्टिव केसेस की संख्या 495533 है। इंडियन काउंसिल आफ रिसर्च मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक देश में आज यानी शनिवार के दिन  41,64,16,463 लोगों का कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।

शुक्रवार को कोरोना वायरस की जांच के लिए 18,76,036 लोगों के सैंपल लिए गए थे। दूसरी तरफ देश में तेजी के साथ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक देश में 34.41 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन ‌किया जा चुका है। शुक्रवार को 3888643 लोगों का टीकाकरण किया गया था।

 मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को  18 से 44 साल वालों के लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक 20,08,217 लोग और तक कोविड-19 की पहली डोज ले चुके हैं जबकि 97,458 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई।  वहीं, अब तक 18 से 44 वर्ष के 9,61,89,940 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है, 23,73,507 लोगों को दूसरी‌ डोज भी लग चुकी है।

Web Title: Number of active cases of corona in the country is below 5 lakh, 738 deaths due to corona infection in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे