नूंह हरियाणाः मुस्लिम बहुल सिरोली गांव में हिंदू महिला 30 वर्षीय निशा चौहान बनीं सरपंच?, पंचायत में 15 सदस्य और 14 मुस्लिम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2025 19:47 IST2025-04-05T19:46:49+5:302025-04-05T19:47:46+5:30

गांव के 3,296 मतदाताओं में केवल 250 हिंदू हैं। पंचायत अधिकारी नसीम के अनुसार, पंचायत चुनाव दिसंबर 2022 में हुआ था।

Nuh Haryana 30 year old Hindu woman Nisha Chauhan becomes Sarpanch in Muslim dominated Siroli village winning candidate Sahana dismissed few months | नूंह हरियाणाः मुस्लिम बहुल सिरोली गांव में हिंदू महिला 30 वर्षीय निशा चौहान बनीं सरपंच?, पंचायत में 15 सदस्य और 14 मुस्लिम

file photo

Highlightsविजयी उम्मीदवार सहाना को कुछ महीने बाद बर्खास्त कर दिया गया।हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की पुरानी परंपरा अब भी यहां कायम है। जीता जागता उदाहरण मेरा सरपंच के रूप में चुना जाना है।

गुरुग्रामः हरियाणा के नूंह जिले के मुस्लिम बहुल सिरोली गांव ने अपनी एकमात्र हिंदू पंचायत सदस्य को सरपंच चुना है। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तीस वर्षीय निशा चौहान दो अप्रैल को सिरोली की सरपंच चुनी गईं। एक वरिष्ठ पंचायत अधिकारी के अनुसार, पुनाहाना प्रखंड के अंतर्गत सिरोली पंचायत में 15 सदस्य हैं, जिनमें से 14 मुस्लिम हैं और आठ महिलाएं हैं। सिरोली सरपंच का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। गांव के 3,296 मतदाताओं में केवल 250 हिंदू हैं। पंचायत अधिकारी नसीम के अनुसार, पंचायत चुनाव दिसंबर 2022 में हुआ था।

हालांकि, विजयी उम्मीदवार सहाना को कुछ महीने बाद बर्खास्त कर दिया गया, क्योंकि उनके शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए थे। नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि उनकी जीत हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। चौहान ने कहा, ‘‘मेरा गांव मुस्लिम बहुल है, लेकिन हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की पुरानी परंपरा अब भी यहां कायम है।

सही मायने में मेवात क्षेत्र में कोई धार्मिक भेदभाव नहीं है, जिसका जीता जागता उदाहरण मेरा सरपंच के रूप में चुना जाना है। मेरी जीत पूरे क्षेत्र में सांप्रदायिक भाईचारे का संदेश है।" सिरोली के पूर्व सरपंच और वर्तमान वार्ड सदस्य अशरफ ने कहा कि पंचों ने बेहतर प्रशासन की उम्मीद में चौहान को चुना है। अशरफ ने कहा, "यहां हिंदू और मुसलमान सद्भावना से रहते हैं। एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं।"

Web Title: Nuh Haryana 30 year old Hindu woman Nisha Chauhan becomes Sarpanch in Muslim dominated Siroli village winning candidate Sahana dismissed few months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे